हल्द्वानी। शहर के 101 दुकानों को तोड़े जाने का मामला में व्यापारी को बड़ी राहत मिली है। अब हाइकोर्ट ने दुकान स्वामियों को 10 दिन का समय दिया है। वही पीडब्ल्यूडी ने निरस्त 3 दिन में दुकानें तोड़ने का आर्डर निरस्त कर दिया है। इसके बाद अब यह कार्रवाई 10 दिन तक स्थगित हो गई है।
ज्ञात हो कि हल्द्वानी में सडक़ चौड़ीकरण के मद्देनजर मंगलपड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक 101 दुकानें अतिक्रमण की जद में आ रही हैं। इसके लिए बीती 21 अगस्त को लोनिवि व नगर निगम प्रशासन की ओर से दुकानदारों को दो दिन का समय देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा था।