जसपाल सिंह, खबर सच है संवाददाता ऊधमसिंह नगर
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर से डॉ. आशीष गुप्ता ने प्रतिनिधित्व कर अहमदाबाद से 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इसके अंतर्गत उन्होंने महाविद्यालय स्तर पर देवभूमि उद्यमिता योजना को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने की दिशा में कौशल प्राप्त किया।
डॉ. आशीष ने बताया कि इस योजनान्तर्गत महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को उद्यमिता कौशल के संबंध में जानकारी साझा कर उन्हें उद्यमिता विकास, रोजगार, स्टार्टअप एवं व्यवसायिक निपुणता को प्राप्त करने की दिशा में छात्र छात्राओं को प्रेरित किया जायेगा। देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को उद्यमी बनाने, उनके अंदर उद्यमिता कौशल को निखारने तथा युवाओं को व्यवसाय व रोजगार सृजन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम से विद्यार्थियों को उद्यमशीलता योजना की जानकारी प्रदान करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर बूट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमे 250 छात्र छात्राओं को उद्यमिता के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान कर उन्हें सीड फंडिंग, सरकारी एवं गैर सरकारी प्रोत्साहन योजना को प्राप्त करने की दिशा में प्रशिक्षित किया जायेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी सी पंत ने कहा कि देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम को पूर्ण रूप से महाविद्यालय में लागू किया जाएगा और इस हेतु महाविद्यालय में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना हो चुकी है, जहां विद्यार्थियों को उद्यमिता योजना के क्रियान्वयन से संबंधित हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। महाविद्यालय उद्यमिता विकास केंद्र रोजगार सृजन की दिशा में अपनी भूमिका निभाएगा। इस दिशा में शीघ्र ही महाविद्यालय में बूट कैंप का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड सरकार की देवभूमि उद्यमिता पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।