नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 को सफल बनाने हेतु जनपद पुलिस लगातार नशे के तस्करों पर पर कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ दिनेश सिंह फर्त्याल एवम प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौराने सुभाषनगर बैरियर से अभियुक्त मौ0 समीर उर्फ त्यागी पुत्र स्व0 मौ0 अशफाक मिकरानी निवासी लाइन -07 निकट बंजारा मस्जिद थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 30 वर्ष को नशीले इंजेक्शन क्रमशः 50 अद्द BUPRENORPHINE इंजेक्शनव 50 अद्द AVIL इन्जेक्शन IP 10 ML के साथ गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध जुर्म नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 34/25 धारा 8/22/29 एनडीपीएस अधि0 बनाम मो0 समीर उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है ।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक अंजू यादव, हेड कांस्टेबल एसओजी ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल तरुण मेहता, आनन्द पुरी एवं कांस्टेबल एसओजी चन्दन नेगी सम्मिलित रहें।
वहीं दूसरे मामले में लालकुंआ पुलिस टीम द्वारा चौकी गेट के सामने चैकिंग के दौरान अभियुक्त आकाश कश्यप उर्फ गोलू पुत्र स्व नथूलाल कश्यप निवासी–निवासी– वार्ड न0 13 कुष्ठ आश्रम के पास राजपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र-24 वर्ष को 04.03 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक को बबलू निवासी फूलवाड़ी बहेड़ी से लाना बताया है।अभियुक्त पूर्व में भी 02 बार स्मैक के मामले में कोतवाली हल्द्वानी से जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त को जुर्म नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 35/25 धारा 8/21/29 एन0डी0पी0एस0 अधि0 बनाम आकाश कश्यप उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल 432 अनिल शर्मा एवं 160 मनीष कुमार सम्मिलित रहें।
जबकि एक अन्य मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में अभियुक्त संजय सिंह बिष्ट पुत्र श्री जगत सिंह बिष्ट निवासी भूमियाधर थाना तल्लीताल जनपदनैनीताल को 07.18 ग्राम स्मैक के साथ रामगढ़ रोड घोड़ाखाल चाय बागान विश्राम गृह श्यामखेत से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली भवाली में fir no-05/25 u/s 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
इस दौरान अभियुक्त की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरिक्षक आसिफ खान, कांस्टेबल बहादुर सिंह रावत, आनंद सिंह एवं चालक हिमांशु जोशी सम्मिलित रहे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। यहां कठघरिया चौराहे पर सड़को की खराब हालत को लेकर शुरू हुए धरने के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत के बीच तीखी बहस हो गईं, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया। दरअसल, कठघरिया चौराहे […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रुद्रप्रयाग। हैदराबाद से जुड़े दो साल पुराने अश्लील वीडियो को स्थानीय युवती का बताकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक दमकल कर्मी, छह नाबालिग और चार ग्रुप एडमिन हैं। थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता लालकुआं। गुरुवार (आज) दीपक बोस भवन, कार रोड,बिन्दुखत्ता कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा बिन्दुखत्ता कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बागजाला को मालिकाना हक दिलाने निर्माण कार्यों में लगी रोक हटाने के लिए पिछले 73 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के प्रति […]