खबर सच है संवाददाता
तिब्बत। यहां मंगलवार (आज) भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए, जिससे 53 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 62 लोग घायल हुए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार सुबह 9.05 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। यह भूकंप तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में आया था, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था और इसके निर्देशांक 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर थे।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि तिब्बत क्षेत्र में सुबह 6.30 बजे 7.1 तीव्रता का पहला भूकंप आया था, इसके बाद 7.02 बजे 4.7, 7.07 बजे 4.9 और 7.13 बजे 5.0 तीव्रता के भूकंप झटके महसूस किए गए। इन झटकों के कारण लोग अपने घरों को छोड़कर खुले स्थानों पर भाग गए। भारत में भी इन भूकंप के झटके महसूस किए गए, विशेष रूप से बिहार, असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में। इन राज्यों में लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर-पूर्व में था।