रामनगर। यहां तहसील क्षेत्र के ग्राम गौजानी के पूर्व प्रधान को पत्र भेजकर छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने का प्रकरण सामने आया है। पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज नहीं किया है लेकिन जांच शुरू कर दी है।
ग्राम गौजानी में वर्तमान में पूर्व प्रधान कमरुद्दीन की पुत्रवधू सना प्रधान हैं। कमरुद्दीन के अनुसार शनिवार को गांव के आफताब को अपनी दुकान के बाहर एक पत्र मिला। पत्र में किसी अज्ञात ने अपने किसी नुकसान का हवाला देते हुए कमरुद्दीन से छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस या किसी और को पत्र के बारे में बताने पर 20 लाख रुपये देने की चेतावनी दी गई है। पत्र में लिखा गया है कि पिछली बार तुम्हें तुम्हारे पड़ोसियों ने बचा लिया था लेकिन इस बार कोई नहीं बचा पाएगा। पत्र में रकम पहुंचाने के लिए फिल्मी स्टाइल में दो-तीन जगह सुझाई गई हैं। जहां पहुंचने के बाद अगले निर्देश मिलने की बात कही गई है। रुपये न मिलने की सूरत में कमरुद्दीन और उसके परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित कमरुद्दीन ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि एसएसआई मनोज नयाल के नेतृत्व में टीम को जांच सौंपी गई है। टीम ने आफताब की दुकान के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।
कोतवाल का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। यहां कठघरिया चौराहे पर सड़को की खराब हालत को लेकर शुरू हुए धरने के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत के बीच तीखी बहस हो गईं, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया। दरअसल, कठघरिया चौराहे […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रुद्रप्रयाग। हैदराबाद से जुड़े दो साल पुराने अश्लील वीडियो को स्थानीय युवती का बताकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक दमकल कर्मी, छह नाबालिग और चार ग्रुप एडमिन हैं। थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता लालकुआं। गुरुवार (आज) दीपक बोस भवन, कार रोड,बिन्दुखत्ता कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा बिन्दुखत्ता कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बागजाला को मालिकाना हक दिलाने निर्माण कार्यों में लगी रोक हटाने के लिए पिछले 73 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के प्रति […]