खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। एक प्रदेश एक रोयल्टी की मांग को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के लोगों ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश को ज्ञापन देते हुए 7 सूत्रीय मांगों के साथ अपनी समस्याओं से अवगत कराया। खनन कारोबारियों ने कहा है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं और अब विधायक हृदयेश से निवेदन है कि वे उनकी समस्याओं को सदन में उठाए।
इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि गोला नदी के खनन में व्यवधान का असर पूरे प्रदेश में पड़ेगा और सरकार को इससे अरबों राजस्व का नुकसान होगा। वहीं गौला खनन संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि गौला नदी से लाखों मजदूरों, खनन कारोबारियों और स्टोन क्रेशरों के हित जुड़े हुए हैं। गोला नदी के खनन को लेकर वह प्रदेश में लंबे समय से संघर्षरत हैं और उन्होंने सरकार के प्रतिनिधियों को भी अपनी समस्या से अवगत करा दिया है। सरकार उनकी सात सूत्री मांगों जिनमे एक प्रदेश एक रॉयल्टी, गोला और नंदौर के वाहनों से ग्रीन टैक्स के नाम पर की जा रही अतिरिक्त वसूली को समाप्त करने और ट्रैक्टर ट्राली में फिटनेस एवं टैक्स को एक मापदंड के मुद्दे अहम है को प्रमुखता से लें। ज्ञापन देने वालों में गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, राजकुमार यादव, रोहित शाह, योगेन्द्र सिंह बिष्ट, रमेश जोशी, शंकर जोशी, करन मेहरा, सुभाष अधिकारी, हरीश भंडारी एवं राजेश बिष्ट सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।