खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। देर रात हल्द्वानी-रुद्रपुर टांडा के जंगल में एक डस्टर कार में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार 6 लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायलों के परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी 6 युवक हल्द्वानी में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वापसी के दौरान टांडा जंगल के पास उनकी कार संख्या UK 06 AF 7305 आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। बताया जाता है कि कार की रफ्तार ज्यादा थी, जिसके चलते हादसा हो गया। हादसे में 32 वर्षीय विनोद तिवारी और 24 वर्षीय शशांक सुयाल की मौत हो गई, जबकि उमेश भट्ट, कमल, अमन और उमेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।