खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। बीते माह जून में भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दिए गए दो-दो लाख रुपए के चेक बाउंस होने पर पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने विधायक पर लगाये है फोटो खींचवा कर पब्लिसिटी के आरोप।
पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने आज हल्द्वानी में एक प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी कि 6 जून को सड़क दुर्घटना में मृतक सातों मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा दो-दो लाख के चैक दिए गए थे, लेकिन वह सिर्फ फोटो खिंचवाने तक ही थे, जबकि बैंक में दो से तीन बार लगाते ही बाउंस हो गए। लिहाजा पनेरू ने जिला प्रशासन और भीमताल विधायक पर आरोप लगाया कि सरकार पीड़ितों को मरहम लगाने के बजाय उनका दर्द और खुरेंच रही है। सरकार और विधायक लोगों को छलने का काम कर रहे हैं। हरीश पनेरु ने कहा कि जल्द ही पीड़ितों को आर्थिक सहायता नहीं दी गईं तो वह पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।