खबर सच है संवाददाता
पंजाब। छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मोहाली स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में शनिवार आधी रात को छात्राओं ने बवाल करते हुए पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पढ़ने वाली एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो शिमला में रहने वाले अपने दोस्त को भेजा, फिर युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसका पता जब दूसरी छात्राओं को चला तो इनमें से कुछ छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन स्टूडेंट्स पर मामले को दबाने का दवाब बना रहा है। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने मामले में कुछ भी कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद भड़के स्टूडेंट्स ने शनिवार देर रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को घेर लिया और वी फॉर जस्टिस के नारे लगाने लगे। बताया जा रहा है कि जिस लड़की ने ये वीडियो बनाया है, उसे हॉस्टल के एक कमरे में बंद करके रखा गया है ताकि उस पर हमला न हो जाए। बताया जा रहा है वीडियो भेजने वाली लड़की और वायरल करने वाला उसका दोस्त, दोनों ही हिमाचल के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने वीडियो भेजने वाली छात्रा को हिरासत में ले लिया है। रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना का पता चलते ही पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंची। इस दौरान गुस्साई छात्राएं पुलिस पर भी भड़क गईं। उन्होंने पुलिस का भी विरोध किया और उनकी गाड़ियों से तोड़फोड़ भी की। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिससे कॉलेज कैपस का माहौल तनावपूर्ण हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और लड़की के दोस्त को पकड़ने के लिए भी प्रक्रिया चल रही है।