खबर सच है संवाददाता
उखीमठ। भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ की भोगमूर्तियों को रविवार को हज़ारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में जयकारों ने बीच शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची। जहां मंदिर की एक परिक्रमा करने के बाद भोले बाबा की पंचमुखी भोगमूर्ति को गद्दीस्थल में विराजमान किया गया। अब शीतकाल के छह माह यहीं पर भोले बाबा की नित्य पूजाएं संपन्न की जाएंगी। वहीं, शुक्रवार को बाबा केदार की उत्सव डोली रामपुर से प्रस्थान कर अपने दूसरे पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची, जहां भक्तों ने फूल व अक्षतों से उत्सव डोली का भव्य स्वागत किया।