खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 134 वी जयंती आज पूरे उत्तराखंड में धूमधाम से मनाई जा रही है हल्द्वानी के पंत पार्क में गोविंद बल्लभ पंत की जयंती मनाई गई जहां लोगों ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/10/premavatar-baba-neem-karauri/
इस मौके पर गोविंद बल्लभ पंत जयंती के संयोजक गोपाल सिंह रावत और हल्द्वानी मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।अपने सम्बोधन मे मेयर डॉ जोगेन्दर पाल सिह रौतेला ने भारत रत्न पंडित गोविन्दबल्लभ पंत जी के जीवन परिचय को बताते हुए कहा कि पण्डित पंत जी महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को देश की जनशक्ति में आत्मिक ऊर्जा का स्रोत मानते थे। पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत जी आज भी प्रशासकों के आदर्श हैं, हमें पण्डित पंत जी के आदर्शों को अपनाते हुये हमारा राष्ट्र, समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि है। पंत जयंती के संयोजक गोपाल सिंह रावत ने बताया कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को देश कभी भुला नहीं पायेगा आजादी के नायक रहे गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ देश के गृहमंत्री तक के बाद बागडोर संभाल कर देश को आगे ले जाने का काम किया है। इसीलिए आज गोविंद बल्लभ पंत को उत्तराखंड का पर्वत पुत्र कहा जाता है। उनके द्वारा किए गए विकास कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
कार्यक्रम में समिति के संयोजक रेनू जोशी, हुकम सिह कुंवर, भूवन चन्द्र जोशी, हेमन्त बगडवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, दीपक बलुटिया, इन्द्रर सिह बिष्ट, लता कुंजवाल, जुगल किशोर पेटशाली के अलावा नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, सहायक नगर आयुक्त बिजेन्द्र चौहान एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन