खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली। इलाहाबाद से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बेटे मयंक जोशी के लिए लखनऊ कैंट से टिकट चाहती हैं और इसके लिए वह लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को भी तैयार हैं। भाजपा सांसद ने इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उनके बेटे मयंक जोशी साल 2009 से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने लखनऊ कैंट से टिकट के लिए आवेदन किया है, लेकिन अगर पार्टी ‘एक परिवार एक टिकट’ की नीति अपना रही है, तो मयंक को टिकट मिलने पर वह अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा देने को तैयार हैं। भाजपा सांसद ने आगे कहा, ‘मैंने यह प्रस्ताव भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा है और हमेशा भाजपा के लिए काम करती रहूंगी। पार्टी मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करने या न करने का विकल्प चुन सकती है। मैंने कई साल पहले ही घोषणा कर दी थी कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी।’