खबर सच है संवाददाता
छतरपुर (मध्य प्रदेश)। बाबा बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शात्री के भाई शालिग्राम को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनपर शादी समारोह में गाली-गलौज और तमंचा लहराने का आरोप है। शालिग्राम पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था।
अदालत में पेशी के दौरान पुलिस ने न्यायिक हिरासत की मांग की। लेकिन जज ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी शालिगराम को जमानत दे दी। बता दें कि शालिगराम पर एक दलित परिवार को बंदूक की नोक पर धमकाने और मारपीट करने का आरोप था। दरअसल शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी शालिगराम को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आज गुरुवार को छतरपुर जिला कोर्ट में पुलिस ने शालिगराम को पेशी के लिए पेश किया। जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान गहमा-गहमी का माहौल रहा। कोर्ट परिसर में कोई हंगामा खड़ा ना हो इसलिए छतरपुर जिले के तीन थानों की पुलिस को अंदर और बाहर तैनात किया गया। वहीं मीडिया से बात करते हुए इससे पहले जिला कोर्ट के वकील वशिष्ठ नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि शालिगराम जेल जाएगा या नहीं, इस पर फिलहाल सुनवाई चल रही है। हालांकि कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जमानत मंजूर कर दी।