खबर सच है संवाददाता
देहरादून।अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ वी मुरुगेशन मुख्य प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय द्वारा बताया गया है कि केदार सिंह के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय द्वारा एसएसपी पौड़ी यशवंत चौहान से रिपोर्ट मांगी गई।
एसएसपी पौड़ी की रिपोर्ट में केदार सिंह के स्वयं नदी में कूदने की बात कही गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उपरोक्त प्रकरण के पर्याप्त साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज है। सम्यक विचारोपरांत प्रकरण की जांच डीआईजी गढ़वाल को सौंपी जाने के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच हेतु थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को हटाने हेतु निर्देशित किया गया है।
बताते चलें कि अग्निवीर परीक्षा देने आए युवक केदार के पास एक बैग मिला जिसमें तलाशी लेने पर सिक्के व कुछ नोट भरे हुये मिले थे। जिसमें युवक द्वारा बताया गया कि उसने परमार्थ निकेतन में दानपात्र तोड़कर सिक्के व नोट चोरी किये हैं। थाना मुनिकीरेती द्वारा बताया गया कि मामला लक्ष्मणझूला क्षेत्र का है, जिस कारण युवक केदार को लक्ष्मणझूला थाना भेजा गया। परमार्थ निकेतन से चोरी की कोई तहरीर ना मिलने पर पुलिस द्वारा युवक केदार को थाने पर ना रखकर बैरिक में रखा गया। बैरिक में बैठने के तत्तपश्चात युवक ड्यूटीरत कर्मचारी को धक्का देकर भाग गया। जिसके पीछे-पीछे पुलिसकर्मी भी वहां पर पहुंचे तब तक युवक केदार पुल से नदी मे कूद चुका था।