

खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में गुरुवार (आज) आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ‘दांडी यात्रा’ की वर्षगांठ के अवसर पर समिति की संयोजिका डॉ रश्मि पन्त द्वारा छात्राओं को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ‘दांडी यात्रा का भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महत्व’ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।
गाँधी जी ने नमक को एक शक्तिशाली अहिंसात्मक हथियार के रूप में प्रयोग कर सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से सम्पूर्ण जगत को सत्य और अहिंसा की ताकत से परिचित कराया। दांडी यात्रा ने भारतीयों को एकजुट कर भविष्य में स्वतंत्रता प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त किया, इसी कारण से भारत सरकार द्वारा 12 मार्च 2021 से आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के अतिरिक्त डॉ. जीवन सिंह, डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. विभा पांडे व अंजू पालीवाल आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.शशि पुरोहित ने छात्राओं को आजादी की कीमत समझने व उसे सुरक्षित रखने में सहयोग करने का आह्वाहन किया।