खबर सच है संवाददाता
भीमताल। यहां भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी कमलेश कैड़ा द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के डी रुवाली ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित किए गए है। सूत्रों के अनुसार कैड़ा पर पार्टी का भारी दवाब के चलते उनकी पत्नी को अपना नामांकन वापस लेना पड़ा।
बताते चलें कि ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख के लिए 11 अगस्त को पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा और भाजपा उम्मीदवार के डी रुवाली ने नामांकन भरा था। माना जा रहा था कि इन दोनों के बीच सीधे मुकाबले से स्थिति बेहद रोमांचक होगी, लेकिन आज कमलेश कैड़ा द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद के डी रुवाली को ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। रुवाली के निर्विरोध निर्वाचन पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।




