खबर सच है संवाददाता
देहरादून। पुलिसकर्मियों को छुट्टी लेने के लिए अब पुलिस कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब वह आपात स्थिति में अपने उच्चाधिकारियों को वाट्सएप पर ही छुट्टी के लिए अर्जी दे सकेंगे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों के वेलफेयर के तहत नई व्यवस्था शुरू की है। डीजीपी ने सभी जिला प्रभारियों और सेनानायकों को इस व्यवस्था को लागू करने के लिए निर्देशित किया है।
डीजीपी ने बताया कि कभी-कभी समय के अभाव के कारण पुलिसकर्मियों का अवकाश समय से स्वीकृत नहीं हो पाता। इस कारण उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब अगर किसी पुलिसकर्मी को आपात स्थिति में छुट्टी चाहिए और वह अपने उच्चाधिकारियों के पास जाकर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र देने में अक्षम है तो वह वाट्सएप पर छुट्टी का प्रार्थना पत्र भेज सकेगा। उच्चाधिकारी प्रार्थना पत्र पर अवकाश की स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित कर्मी को अवगत भी कराएंगे।