खबर सच है संवाददाता
अल्मोड़ा। यहां विगत 2 मई को मोहनरी बगड़वार में हुए गौवंस हत्या मामले में पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी किए जाने के बाद मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ़्तार हुए आरोपियों में स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता का नाम सामने आने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त होने के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा सोमवार (आज) कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया गया।
बताते चलें कि मोहनरी- बगड़वार में विगत 2 मई को गौवंस हत्या का मामला प्रकाश में आया था। जिस पर पुलिस द्वारा जांच के बाद आज कुछ लोगो की गिरफ़्तारी किए जाने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ़्तार हुए आरोपियों में स्थानीय कांग्रेस के नेता का नाम सामने आने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते सोमवार (आज) भतरोज़ख़ान, ताड़ीखेत, भिक्यासैन, बेतालघाट सहित ज़िले में जगह-जगह कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंकने के साथ ही कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। स्थानीय लोगो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इस प्रकरण में दोहरा चरित्र सामने आया है। एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी इस मामले को सरकार और प्रशासन की नाकामी बता रही थी और दबी ज़ुबान से कार्यवाही की माँग कर रही थी वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता ही गौवंस हत्या व तस्करी में संलिप्त है। आक्रोशित लोगो ने इनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि गौमाता सनातन संस्कृति में माता के रूप में पूजनीय है और माता की हत्या करने वालो को कठोर से कठोरतम दंड देते हुए इस मामले से जुड़े अन्य लोगो का भी खुलासा हो।
गौवंश हत्या व तस्करी के मामले में पकड़े गये अभियुक्त में हरीश सिंह कड़कोटी निवासी ग्राम सूणी भतरोजख़ान, सलीम पुत्र जमील उम्र 47 वर्ष निवासी नरपत नगर, थाना स्वार ज़िला रामपुर उत्तर प्रदेश, इमरान पुत्र कय्यूम उम्र 23 वर्ष निवासी मुंडियाँ कला बाजपुर ऊधमसिंह नगर, इसराइल पुत्र ख़लील निवासी दड़ियाल थाना टाँडा ज़िला रामपुर को मय वाहन संख्या UK04CA 0628 सहित गिरफ़्तार कर उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी, उपनिरीक्षक करतार सिंह, उपनिरीक्षक, सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल आनंद त्रिपाठी, रवींद्र सिंह, अवधेस कुमार सर्विलांस टीम में कुंदन रौतेला व राकेश भट्ट सम्मिलित रहें।