खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस और एसओजी के टीम ने अवैध तस्करी के खिलाफ चल जा रहे हैं अभियान के तहत बुधवार को 19 पेटी नकली शराब बरामद करते हुए उत्तर प्रदेश बिजनौर के रहने वाले दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि त्यौहार की नजर अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने शहर में चलाई जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक होंडा सिटी कार को जब रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में देसी ब्रांड पुलिस पीटी शराब रखा हुआ था। पूछताछ में पता चला कि देसी ब्रांड का शराब नकली है जो बाहर से लाकर शहर के शराब दुकान के अनुज्ञापियों को देना था। जांच पड़ताल में सामने आया कि कार में रखी गई शराब उत्तराखंड की बाजपुर गुलाब मार्क की नकली शराब थी। बताया जा रहा कि पकड़े गए आरोपी काफी दिनों से नकली शराब के कारोबार कर रहे थे जहां पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस के जांच में खुलासा सामने हुआ है कि तस्कर उत्तर प्रदेश से नकली शराब लाकर उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्र के कुछ सरकारी अनुज्ञापी को बेचते थे। जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था
पकड़े गए आरोपियों में सतनाम सिह निवासी ग्राम कल्लू वाला लालबाग थाना रेहड़ जिला विजनौर, दीपक सिह रावत निवासी ग्राम पोखल आगर चक्की थाना गैरसैड़ जिला चमोली हाल पता ग्राम कल्लूवाला लालबाग थाना रेहड़ जिला विजनौर उत्तर प्रदेश हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।