खबर सच है संवाददाता
पिथौरागढ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवाई सेवा को लेकर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस कार्यालय से नैनीसैनी हवाईअड्डे तक दूरबीन यात्रा निकाली। कार्यकर्ता हवाई अड्डे के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन एवं धरना के साथ ही दूरबीन से विमान को खोजते नजर आए।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/02/petition-in-high-court-against-cabinets-decision-to-open-school/
पूर्व विधायक मयूख महर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से नैनी सैनी हवाई अड्डा तक दूरबीन यात्रा निकाली, जिसमें बढ़ी संख्या में कार्यकर्ताओं शामिल रहे। कार्यकर्ता सरकार पर तंज कसते हुए हाथों में दूरबीन पकड़े हवाई अड्डे पहुंचे और विमान को खोजते रहे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि नियमित हवाई सेवा के नाम पर कुछ समय के लिए खटारा विमान उड़ाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए सरकार ने सीमांत के लोगों को छला है। अब फिर चुनाव नजदीक आते ही सरकार ने सीमांत के लोगों को विमान सेवा के झूठे सपने दिखाने शुरू कर दिए हैं।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
पूर्व विधायक महर ने कहा कांग्रेस के शासन में करोड़ों रुपये से एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर दो माह तक नि:शुल्क हवाई सेवा शुरू की गई। लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही विमान सेवा बंद कर दी गई। वाहवाही लूटने के लिए भाजपा सरकार ने कुछ समय के खटारा विमान उड़ाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया। लेकिन वो सेवा भी बंद कर दी गई। आलम यह है कि अब सीमांत के लोगों के लिए विमान दिखना भी किसी सपने से कम नहीं है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन