देहरादून। मसूरी स्थित आईटीबीपी अकादमी में तैनात महिला बॉक्सर से दुष्कर्म के दोषी आईटीबीपी के सिपाही को कोर्ट ने दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। पीड़िता अंतराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग खेल चुकी है। पिथौरागढ़ निवासी दोषी भी बॉक्सिंग टीम में रहा है।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने नौ दिसंबर 2021को मसूरी कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पांच दिसंबर 2021 को पीड़िता आउटपास लेकर अकादमी से बाहर सिपाही मोहन सिंह दानू मूल निवासीखुती, धारचूला, जिला पिथौरागढ़ के कमरे पर गई। यहां पीड़िता ने मोहन सिंह से टीम में शामिल एक व्यक्ति द्वारा परेशान करने को लेकर बात की। करीब तीन बजे वह जाने लगी तो मोहन सिंह ने उसे जबरदस्ती खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध के दौरान पीड़िता के मुंह से खून भी निकल आया। शाम करीब पांच बजे वह आरोपी के कमरे से निकलकर अकादमी पहुंची। दुष्कर्म के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थी। पीड़िता ने घटना के दो दिन बाद अकादमी के अफसरों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मसूरी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में सुनवाई के बाद फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के जज पंकज तोमर ने पेश गवाह व साक्ष्यों के आधार पर मोहन को दोषी ठहराया। कोर्ट ने दस वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड में से 40 हजार रुपये पीड़िता को बतौर प्रतिकर दिए जाएंगे। अदालत के निर्णय के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता नैनीताल। माँ नैना देवी के आशीर्वाद के बाद आज जिले के नव नियुक्त कप्तान डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जनपद की कमान संभाली है। ज्ञात हो कि डॉ. मंजूनाथ टीसी 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अपने करियर में सीओ रुद्रपुर, ऋषिकेश, एएसपी […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी।श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को पर समर्थित प्रथम प्रभात फेरी आज प्रातः 5:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हल्द्वानी से प्रारम्भ होकर काठगोदाम गुरुद्वारे में संपूर्ण हुई। तमाम संगत काठगोदाम कालटेक्स चौराहे में एकत्रित हुई जहां से काठगोदाम रेलवे […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता ऋषिकेश। विभिन्न मांगों को लेकर परिवहन महासंघ के आह्वान पर बुधवार (आज) पूरे गढ़वाल मंडल में ट्रांसपोर्टरों ने चक्का जाम किया। देहरादून और पर्वतीय क्षेत्रों की यूनियनों ने भी आंदोलन का समर्थन किया। ऋषिकेश में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों का संचालन ठप होने […]