खबर सच है संवाददाता
हरियाणा। पानीपत जिले के बापौली ब्लॉक के गांव नवादा पार में सोमवार की रात गैर जमानती वारंट लेकर आरोपी को पकड़ने गई यूपी और हरियाणा पुलिस की टीम को बदमाशों ने पीट दिया। इसके बाद वे अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गए। हमले में पुलिस कर्मियों को चोटें आईं है। हमलवारों के खिलाफ केस दर्ज कर थाना सनौली पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापा मार रही है।
उत्तर प्रदेश के जिले बागपत स्थित थाना रामला के एसआई रिछपाल एवं सिपाही अजयपाल ने बताया कि वे कोर्ट के आदेश पर सनौली खुर्द पुलिस के साथ गैर जमानती वारंट लेकर गांव नवादा पार निवासी आरोपी हारुण पुत्र हुकमा को गिरफ्तार करने आए थे। जैसे ही वे गांव नवादा पार में हारुण के घर पहुंचे और उसे वारंट दिखाकर गाड़ी में बैठाने लगे तभी उसने आवाज लगाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर बुन्नी, अरसद, कादिल, तहसीम, मोसिन, उमेश और तौसिम डंडे लेकर पुलिस कर्मियों पर टूट पड़े। हारुण ने एसआई रिछपाल को पकड़ लिया और अरसद एवं कादिल ने डंडों से पीटा। दूसरे बदमाशों ने थप्पड़ और मुक्के पुलिस कर्मियों को मारने के साथ ही उनकी वर्दी तक फाड़ दी। जब दूसरे पुलिस कर्मी उन्हें छुड़वाने लगे तो करीब 15 लोग ललकारते हुए पुलिस पार्टी की तरफ दौड़े। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कर्मियों की चीख पुकार सुनकर गांव के अन्य लोगों को आता देख हमलावार फरार हो गए।
थाना सनौली खुर्द पुलिस ने आठ व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। सनौली खुर्द थाना प्रभारी रामनिवास का कहना है कि यूपी पुलिस वांरट पर आरोपी को पकड़ने के लिए आई थी। उनकी सहायता के सनौली थाने के पुलिसकर्मी भी गए थे। पुलिस के साथ मारपीट की गई व बदमाश को छुड़ाया गया।