हल्द्वानी। शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डेरी स्कूल में सोमवार को पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले बालकों के लिए इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल पुनीत लेहल कमांडिंग ऑफिसर 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी एवं पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 12, अंडर 15 एवं अंडर 19 के सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले खेले गए। अंडर 12 केटेगरी का पहला सेमीफाइनल कल शैमफोर्ड स्कूल के यथार्थ बिष्ट और गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेल जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल निर्मला कॉनवेंट स्कूल के दक्ष क्वारबी और सरस्वती अकैडमी के दक्ष कनवाल बीच खेला जाएगा। अंडर 12 डबल्स का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शैमफोर्ड स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीमों के बीच खेला जायेगा तथा दूसरे सेमीफाइनल में निमोनिक स्कूल और शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल की टीमें आमने-सामने होंगी। अंडर 15 सिंगल्स का पहला सेमीफाइनल इन्स्परैशन स्कूल के गौरव और दीक्षांत के दशमय गंगोला के बीच खेला जाएगा तथा दूसरे सेमीफाइनल में शैमफोर्ड स्कूल के गर्वित भट्ट और एबीएम स्कूल के आदविक शाह आमने सामने होंगे। अंडर 19 सिंगल्स का पहला सेमीफाइनल साहिल अधिकारी गुरुकुल और शैमफोर्ड के गौरव के बीच खेला जाएगा तथा दूसरे सेमीफाइनल में सनबीम स्कूल के महिराज दानू और एवरग्रीन के दिवाकर थापा आमने सामने होंगे। खबर लिखे जाने तक अंडर 15 एवं अंडर 19 डबल्स के मुकाबले खेले जा रहे थे। इस इंटर-स्कूल चैंपियनशिप में शहर के प्रतिष्ठित 25 से अधिक सीबीएसई स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग कर आयोजन को भव्य और प्रतिस्पर्धात्मक बनाया।
मुख्य अतिथि कर्नल पुनीत लेहल ने शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा तैयार किए गए उत्कृष्ट बैडमिंटन कोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा खेल सुविधाओं को जिस स्तर पर विकसित किया गया है, वह प्रशंसनीय है और बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी का श्रेष्ठ वातावरण प्रदान करता है। उन्होंने कहा, “इन्हीं नन्हे खिलाड़ियों में से आगे चलकर कोई साइना नेहवाल, तो कोई लक्ष्य सेन की तरह देश का नाम रोशन करेगा। खेल हमें अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास सिखाते हैं। याद रखिए हर प्रतियोगिता सीखने और खुद को बेहतर बनाने का अवसर देती है।” कर्नल लेहल ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करे और खेल भावना को सर्वोपरि रखे।
स्कूल प्रबंधन ने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का अद्भुत मंच बताया। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहे। इन रोमांचक मुकाबलों में प्रतिभागी छात्रों ने अपने कौशल और खेल के प्रति जुनून का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देना है,बल्कि बच्चों में टीम भावना, उनकी प्रतिभा को निखारना और उन्हें एक मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल पुनीत लेहल कमांडिंग ऑफिसर 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी, शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डरी स्कूल के प्रबंधक श्री दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर राजेश बिष्ट, अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पांडे, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, सेक्रेटरी सौरभ पाठक, प्रवीन रौतेला प्रबंधक सिंथिया स्कूल, गौरव पाठक डायरेक्टर एवरग्रीन स्कूल तथा पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अन्य सदस्य और विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से प्रतियोगिता की शोभा बधाई और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री दयासागर बिष्ट (एडवोकेट) ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। इस अवसर पर शैमफोर्ड स्कूल के शिक्षकगण, अन्य विद्यालयों के खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में भव्य और ऐतिहासिक तरीके से आयोजित की जाएगी। इस विशेष अवसर पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। ज्ञात हो कि पासिंग आउट परेड […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता गूलरभोज (उधमसिंह नगर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश के क्रम में सोमवार (आज) अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के निर्देशन में सिंचाई विभाग द्वारा हरिपुरा जलाशय गूलरभोज में सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियो को नोटिस देने की कार्रवाई शुरू की गई। कुल 60 […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के कनक चौक स्थित पार्क में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के अदम्य […]