खबर सच है संवाददाता
चंपावत। यहां राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला के दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ संध्या गड़कोटी द्वारा छात्र-छात्राओं को उनकी रुचि के अनुरूप कैरियर चुनने एवं स्वरोजगार सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम के सदस्य डॉ प्रवीण कुमार पाण्डेय द्वारा छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान डॉ हिना परवीन, डॉ ऋतु एवं डॉ नीरज कांडपाल के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।