खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय किया गया है। साथ ही पिछले साल की तरह यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा।
बताते चले कि शिक्षा मंत्री, 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे। किंतु तबीयत खराब होने पर की वजह से यह संभव नहीं हो पाया है।
लिहाजा शाम साढ़े पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय के दौरान कहा कि, “हमारे छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा।”
ये भी पढ़ें।
https://khabarsachhai.com/2021/05/22/nishank-calls-the-meeting-for-cbse-12-paper/लम्बे समय तक चली उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री के अतिरिक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सीबीएसई के चेयरमैन और शिक्षा मंत्री के दोनों सचिव भी मौजूद रहे।
बताते चले कि बाल अधिकार कार्यकर्ता अनुभा श्रीवास्तव और सात अन्य ने 23 अलग-अलग राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों और तीन अलग-अलग देशों के 47 छात्रों की ओर से सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में परीक्षाओं को रद्द करने के साथ ही मूल्यांकन कार्य संबंधी निर्णय के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाने की मांग के साथ मूल्यांकन के लिए समान फॉर्मूला बनाने के लिए निर्देश मांगा गया है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।
विज्ञापन