खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय एवं यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा जनपदों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु जूनियर ट्रैफिक फोर्स को फील्ड में उतारने का निर्णय लिया गया था।
जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में शनिवार(आज) एसपी अपराध एवं यातायात नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्र द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के विभिन्न निजी स्कूलों के कुल 11 छात्र/छात्राओं को स्वैच्छिक रूप से जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल करते हुए यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी के साथ ही “TRAFFIC EYE APP एवं ’’डायल 112’’ के संबंध में जानकारी दी गयी। इस दौरान एसपी अपराध एवं यातायात नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्र द्वारा जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल छात्र-छात्राओं को जूनियर ट्रैफिक फोर्स की यूनिफॉर्म के रूप में टी-शर्ट एवं कैप भी वितरित किये गए।