खबर सच है संवाददाता
बेतालघाट। जनपद के अंदर अवैध खनन और भंडारण पर मंगलवार (आज) अपर निदेशक खनन एवं भूतत्व खनिकर्म राजपाल लेघा द्वारा बेतालघाट क्षेत्र में 4 स्टोन क्रशर और 3 खनन पट्टों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 52 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
अपर निदेशक खनन एवम भूतत्व खनिकर्म राजपाल लेघा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदा स्टोन क्रेशर, गर्जिया स्टोन क्रेशर, साई स्टोन क्रेशर और बाबा स्टोन क्रेशर में ई रवन्ना पोर्टल को बंद कर दिया गया है तो वही तीन खनन पट्टों पर भी कार्रवाई की गई है जिसमें तीनों में अवैध खनन पाया गया है। जिसके चलते खनन विभाग द्वारा 4 स्टोन क्रेशर और 3 खनन पट्टों पर 52 लाख जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम कोषया कुटोली समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।