खबर सच है संवाददाता
देहरादून। राजधानी देहरादून के कालसी में शनिवार को पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गईं जबकि दो अन्य घायल हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना हरिपुर कोटि-इच्छाडी मोटर मार्ग पर छिबरोऊ के पास अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर मौत हुई है। जबकि अन्य दो पिकअप वाहन सवारों के घायल होने की खबर सामने आई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया गया कि टमाटर से लदा पिकअप वाहन विकासनगर मंडी जा रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।




