
रानीखेत। स्वर्गीय जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के गृह विज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार (आज) निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका शीर्षक “मोटे अनाज व उनके पोषकमान” था। जिसमें बीए पंचम सत्रार्ध की तृप्ति अग्रवाल को प्रथम स्थान, बीए प्रथम सत्रार्ध की तनुजा पाण्डे को द्वितीय स्थान व बीए प्रथम सत्रार्ध की उर्मिला को तृतीय स्थान मिला।


