खबर सच है संवाददाता
बाजपुर। विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले पति पत्नी और एक अन्य युवक के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मड़ैया बख्शी निवासी मनमीत सिंह चीमा ने अपनी बेटी जसमीत कौर चीमा को हायर ऐजुकेशन को कनाडा भेजना था। जिस हेतु वह फ्लाई ओवरसीज और एब्रोड एजुकेशन सर्विस के स्वामी बताने वाले गुरबाज सिंह गिल उसकी पत्नी मंदीप कौर तथा बलवीर सिंह से मिले। तीनों ने बताया कि इनके काशीपुर और रूद्रपुर में आफिस हैं। इन लोगों ने कनाडा की यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिलाने वीजा आदि का कुल खर्च 20 लाख बताया। मनमीत सिंह ने इनको 2 लाख नकद दिए, उसके बाद अलग-अलग तारीखों में 18 लाख और दिए। इसके बाद पता चला कि इन लोगों ने फर्जी कागजात बनाकर इनको धोखा दिया है, जिस कारण उनकी बेटी को 5 साल के लिए कनाडा में बैन कर दिया। मनमीत सिंह ने कोर्ट में अर्जी देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।