

खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। शार्ट सर्किट से एक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात कठघरिया में ग़ांधी आश्रम के समीप स्थित एक सोफा-गद्दे की दुकान में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा अधिकांश सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने आग से हुई क्षति का जायजा लिया है।