खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। शासन के निर्देश के बाद आज सँयुक्त निदेशक खनन राजपाल लेघा ने बेतालघाट में एक स्टोन क्रेशर को सीज किया है।
मामले की जानकारी देते हुए संयुक्त राजपाल लेघा ने बताया की बैजनाथ स्टोन क्रेशर द्वारा वाहनों द्वारा अधिक उप खनिज विक्रय करके कम रॉयल्टी जमा करने के साथ ही जा पैमाइश में 2045 घन मीटर खनिज मौके पर बिना रॉयल्टी का प्राप्त हुआ है, जो की पूरी तरह से अवैध है।
लेघा ने बताया कि उक्त स्टोन क्रेशर के खिलाफ चालानी कार्यवाही के साथ सीज भी करते हुए ई-रवन्ना पोर्टल आईडी को भी बंद कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त ओवरलोड चार डंपर को भी मौके पर सीज किया गया।