उदय शर्मा की यह चंद लाइनें…
“हमारी सुरक्षा की खातिर तू दिन भर सड़क मे रहता है,
कानून स्थापित करने को तू लाठी भी बज्वाता है,
न जाने कैसी कैसी निंदा भी सह जाता है,
तेरा काम देख कर मेरा दिल हर्षित हो जाता है,
पुलिस फ़ोर्स नाम से तुझको इस देश मे जाना जाता है।”
आज महानिदेशक पुलिस उत्तराखंड द्वारा मिशन हौंसला अभियान के तहत सार्थक होते दिखाई देने लगा है।शुक्रवार को शिकारपुर हल्दुचौड निवासी सचिनअधिकारी द्वारा थाना लालकुआं में आकर बतायागया कि उनकी मां हेमलता पिछले 10 दिनो सेकोरोना संक्रमण से बीमार हैं तथा अपने घर परही आइसोलेट हैं। आज अचानक उनका ऑक्सीजनलेवल अत्यधिक कम होने के कारण उन्हें अतिशीघ्र ऑक्सीजन की आवश्यकता है तथा काफी प्रयासों के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर नही मिल पा रहा है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
उक्त जरूरतमंद की गुहार पर क्षेत्राधिकारी लालकुआं प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में थाना लालकुआं पुलिस कर्मियों हेतु पूर्व में रिफिल किया गया ऑक्सीजन सिलेंडर तत्काल उक्त जरूरतमंद व्यक्ति को दिया गया। इतना ही नहीं लालकुआं पुलिस द्वारा मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर पूर्व में भी उक्त पीड़ित की माता को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचाने हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई थी।
इतना ही नहीं पुलिस की उदारता का भी एक चेहरा थाना चोरगलिया में भी देखने को मिला। नंधोर नदी के किनारे झोपड़पट्टी में रह रहे गरीब परिवार जिनके सामने कोरोना महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के कारण वर्तमान में रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था। गरीब परिवारों की लाचारी से उत्पन्न समस्या को देखते हुए आज थानाध्यक्ष चोरगलिया संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा उक्त जरूरतमंद 15 परिवारों को “कच्चा राशन किट” उपलब्ध कराने के साथ ही भविष्य में भी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु आश्वासित किया गया।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।
विज्ञापन