खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष नैनीताल, नवनियुक्त दायित्वधारी दिनेश आर्या (उपाध्यक्ष पेयजल सलाहकार समिति) व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष नैनीताल दीपक मेहरा (उपाध्यक्ष वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति) बनने पर प्रथम बार शनिवार (आज) हल्द्वानी आगमन पर कालाढूंगी रोड स्थित हरिप्रिया वेंकट हाल से पार्टी कार्यालय तक विशाल रैली निकाल कर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए भाजपा कुमांऊ प्रकोष्ठ कार्यालय में मिष्ठान वितरण कर स्वागत अभिनंदन किया।
इस दौरान नवनियुक्त दायित्व धारी दीपक मेहरा ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार और संगठन ने हम पर भरोसा जताया है जिसे हम बखूबी निभाएंगे। हर कार्यकर्ता की इच्छा होती है में जनता की सेवा करूं, लिहाजा मुझे जो दायित्व मिला उसे मै जनता के बीच व्यतीत करते हुए निभाऊंगा।नवनियुक्त दायित्व धारी दिनेश आर्या ने कहा की मेरा बाल्यकाल जनसंघ के समय से संघ की पृष्ठभूमि में बीता। सदा जनता के प्रति समर्पित रहा। सदैव पार्टी व परिवार का और मित्रों का मुझे असीम सहयोग मिला। मेरे कार्यकर्त्ताओं ने जितनी मालाऐं मुझे पहनाईं है उसके अनुरूप मुझे महसूस हुआ है कि मेरी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी है। मेरा उद्देश्य है की कुमाऊं व गढ़वाल में बैठकें लेकर पहाड़ के जो कुछ गांव पानी से वंचित हैं सबसे पहले उन जगहों तक पहुंच कर उनका समस्या का समाधान कर सकूं।