खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में अवैध रिसोर्ट पर कार्यवाही के निर्देश जारी किये थे। सीएम के निर्देश पर नैनीताल जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने जिले के रिजॉर्ट्स, होटलों, टेंट कैंप, होमस्टे में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अनियमितताओं पर 5 होमस्टे, टेंट कैंप को सीजकर 10,000- 10,000 रूपये का कोर्ट चालान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रिजॉर्टों एवं होटलों में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने आज उप जिलाधिकारी धारी, तहसीलदार धारी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर राजस्व पुलिस व पर्यटक विभाग द्वारा सामूहिक रूप से तीन होटलों रिजॉटों, होटलों, टेंट कैंप, होमस्टे में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चैकिंग में पांच होमस्टे, टेंट कैंप बिना पर्यटक विभाग में रजिस्ट्रेशन कराए ही चलाये जा रहे थे। जिन्हें तत्काल टीम द्वारा सीज करते हुए 3 होटलों में कर्मचारियों का सत्यापन ना कराये जाने पर 10,000- 10,000 रूपये के कोर्ट के चालान किए गए।