खबर सच है संवाददाता
देहरादून। दोपहर बाद से उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम ने बदली करवट। राजधानी देहरादून सहित मैदानी जिलों में भी बारिश के साथ बदरीनाथ, केदारनाथ व यमुना घाटी में हुई बर्फबारी। केदारनाथ में जहां हर रोज सुबह धूप खिल रही तो दोपहर बाद घने बाद छाने के साथ ही बर्फबारी हो रही है।
बताते चलें कि कपाट खुलने के बाद बीते 25 अप्रैल से मौसम का मिजाज ऐसा ही बना है, जिससे यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग पर लिनचोली से केदारनाथ व केदारपुरी में आवाजाही से कीचड़ हो रहा है, जिससे यात्रियों के रपटने का खतरा भी बना है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।