खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नगदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकानस्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मुस्तकीम पुत्र अमजद की उजाला नगर नाले के पास राजा भाई किराना स्टोर के नाम से दुकान है। वह रोज़ की तरह बीती रात को दुकान बंद कर घर चला गया। जब वह सुबह दुकान में पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर पहुंचा तो गल्ले में रखी 60 हजार रूपए की नगदी, सहित अन्य सामान दुकान से चोरी कर लिया गया था।
मामले की सूचना बनभूलपूरा थाना पुलिस को मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और आस-पास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दुकान के पीछे उसका चावल का गोदाम है चोरों ने उसके भी ताले तोड़े हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है