कालाढूंगी। कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर रविवार को अनियंत्रित इनोवा कार बीच सड़क में पलटी मार खाई में गिर गई। जिसमें 6 पर्यटक घायल हुए हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को अस्पताल को भेजा।
बताया जा रहा की पर्यटक नैनीताल से घूमने के बाद गुड़गांव लौट रहे थे इस दौरान कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर उनकी इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार सभी छह लोग घायल हो गए। पुलिस और बचाव टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज जारी है।थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग गुड़गांव, हरियाणा के निवासी हैं और नैनीताल से वापस लौट रहे थे। घायलों में 26 वर्षीय शशि कुमार, 28 वर्षीय अभिषेक कुमार, 30 वर्षीय पारस बतरा, 27 वर्षीय खुशाल खंडेलवाल, 27 वर्षीय साकेत सत्यम और चालक 43 वर्षीय तरुण कुमार शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से हुआ। नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि पहाड़ों पर यात्रा करने के दौरान यात्रा में सावधानी बरते हैं गाड़ी की रफ्तार पर नियंत्रण रखें।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रुड़की। यहां कोतवाली में तैनात सिपाही से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। लाखों रुपये की साइबर ठगी में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सिपाही को शक है कि बैंक या सिक्योरिटी सिस्टम की लापरवाही से खाते से […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। स्टंटबाज पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर बाइक की सीज। यह भी पढ़ें 👉 स्टंटबाज पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बाइक की सीज प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी नैनीताल रोड में शर्ट उतार कर अर्धनग्न अवस्था में बाइक […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। भाजपा ने मजबूत आधार बूथ समिति गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10 से 20 नवंबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया में 11 लोगों की बूथ समिति गठित की जाएगी, जिसमें अध्यक्ष समेत महिला, युवा, एससी एसटी आदि सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व […]