खबर सच है संवाददाता
रुद्रपुर। यहां भगवानपुर कोलडिया में ग्रामीणों को दी गई एक दिन की मोहलत खत्म होने के बाद भारी पुलिस फोर्स के बीच पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान बुलडोजर की मदद से मकान तोड़े गए। कार्रवाई के दौरान लोगों को मकान के पास भी नहीं आने दिया गया। कुल चिन्हित 46 कच्चे पक्के मकान तोड़े जाने हैं।
पिछले अभियान में हुए बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन खासा मुस्तैद रहा। डीएम की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है। भगवानपुर क्षेत्र से पल्लविका नर्सरी तक खसरा नंबर 192 और उसके 500 मीटर दायरे में sec 163 BNSS (SEC 144 CRPC) निषेधाज्ञा ऑर्डर जारी किया गया है। जगह-जगह मजिस्ट्रेट तैनात है। 1200 से भी अधिक पुलिस, पीएसी बल और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई है। अतिक्रमण कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से अतिक्रमण की कार्यवाही पर नजर रखी जा रही है डायवर्जेंट व्यवस्था यातायात व्यवस्था और NHAI व PWD की कार्रवाई में किसी भी व्यक्ति राजनीतिक संगठन द्वारा उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है फिलहाल भारी फोर्स को देखकर कोई विरोधी की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था इधर पिछली कार्रवाई का मुखर विरोधी करने वाले स्थानीय विधायक और अन्य भाजपा नेता भी गांव में नहीं पहुंचे हैं।