खबर सच है संवाददाता
कानपुर। नौबस्ता में मुस्लिम परिवारों के साथ 20 साल से रहने वाले हिंदू परिवार को धमकी देकर मोहल्ले के कुछ लोगो द्वारा कहा गया कि इस्लाम अपनाओं वरना घर छोड़कर भाग जाओ। इतना ही नहीं उन लोगो द्वारा घर में घुसने का भी प्रयास किया गया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने 16 नामजद और 40 अज्ञात समेत 56 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/07/03/brother-shot-dead-for-stopping-him-from-talking-to-sister-in-law/
https://khabarsachhai.com/2021/07/03/dhami-became-the-new-chief-minister-of-the-state/
राजीव नगर क्षेत्र के चमन नगर निवासी विश्वनाथ गुप्ता ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2001 में यहां मकान खरीदा था। तब यह मालूम नहीं था कि यह पूरा मोहल्ला मुस्लिम परिवारों का है। जब वह यहां रहने लगे तो तभी से क्षेत्र के लोग इस्लाम अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने कई बार मारपीट भी की। इतना ही नहीं मस्जिद जाने से लड़का पैदा होने का प्रलोभन देकर मुस्लिम समाज की महिलाएं उनकी पत्नी पूजा को नमाज पढ़ने के लिए भी ले जाने लगी थी, लेकिन जानकारी होने पर उन्होंने पूजा को मस्जिद जाने से रोक दिया। इससे भड़के 50-60 लोगों ने 26 जून को उनके घर पर हमला बोल दिया। हालांकि गेट बंद होने के कारण घुस नहीं आ सके।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
पूजा की तहरीर पर नौबस्ता पुलिस ने तारिख खान, आशू खान, राशि खान, समीर, फरदीन, अतिया, महताब खान, अल्ताफ खान, जावेद, अहद, जीशान, नफीस खान, दानिश, शन्ना और 40 अज्ञात के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध, बलवा, मारपीट, धमकी सहित धारा में एफआईआर दर्ज कर ली है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें।