खबर सच है संवाददाता
कक्षा 10वीं से 12वीं के छात्रों को मिली उच्च शिक्षा एवं करियर विकल्पों की व्यापक जानकारी
हल्द्वानी। शैमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी में आज कक्षा 10वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए करियर एक्सपो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की प्रतिष्ठित एवं ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों शारदा यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू), डीआईटी विश्वविद्यालय, फोनिक्स यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, पिंपिरी यूनिवर्सिटी सहित कई अन्य संस्थानों के अनुभवी करियर काउंसलर और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स, एप्टीट्यूड आवश्यकताएँ, भविष्य की रोजगार संभावनाएँ, एडमिशन प्रक्रिया, स्कॉलरशिप अवसर तथा उभरते क्षेत्रों की जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की।
काउंसलर्स ने विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी, प्रबंधन, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, डिज़ाइन, लॉ, मीडिया एवं आईटी जैसे अनेक क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि इस यूनिवर्सिटी फेयर का उद्देश्य विद्यार्थियों को सही करियर दिशा चुनने, विश्वविद्यालयों से सीधा संवाद स्थापित करने, तथा आधुनिक शिक्षा के बदलते रुझानों को समझने में सहायता प्रदान करना है। कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्रों को समय रहते अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उनके अनुरूप तैयारी करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होती हैं। प्रधानाचार्या ने विभिन्न विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।
फेयर के दौरान छात्रों ने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों से प्रश्न पूछे और अपनी रुचि के अनुसार उपलब्ध कोर्स एवं भविष्य के अवसरों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं काउंसलिंग टीम भी उपस्थित रही, जिन्होंने छात्रों को उचित सलाह एवं सहयोग प्रदान किया।
शैमफोर्ड स्कूल द्वारा आयोजित यह यूनिवर्सिटी फेयर छात्रों के लिए एक ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और अत्यंत उपयोगी पहल रही,जिससे वे अपने भविष्य के करियर को लेकर अधिक स्पष्ट और जागरूक हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या सन्तोष पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी बीएस मनराल सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।