स्वराज आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित कर कांग्रेस ने मनाई गई पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती एवं पुण्यतिथि  

ख़बर शेयर करें -

खबर सच है संवाददाता

हल्द्वानी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस परिवार द्वारा स्वराज आश्रम के साथ ही काठगोदाम पॉलिसीट स्थित मधुबन बैंक्विट हॉल में भी सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, विधायक किच्छा तिलक राज बेहड़, विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश, अध्यक्ष उत्तराखंड मंडी परिषद अनिल कपूर डब्बू, मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र सिंह पाल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दीकी, आप नेता समित टिक्कू, समाजवादी पार्टी के नेता शोएब अहमद, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तारा दत्त पांडे, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया आदि ने स्व. नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों और गैर राजनीतिक संगठनों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। 

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी का कद देश की राजनीति में बहुत बड़ा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विकास के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। केंद्र में मंत्री के रूप में तथा दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री के रूप में तिवारी जी की राजनीति में हमेशा सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उत्तराखंड के अंदर सिडकुल की स्थापना कर तिवाड़ी जी ने एक सशक्त उत्तराखंड राज्य की आधारशिला रखी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि आज प्रदेश में जो भी चहुमुखी विकास हुआ है उसमें कहीं ना कहीं तिवारी जी का योगदान अहम है। हमारी इस धरती में तिवारी जी जैसा विकास पुत्र का पैदा होना हम सभी के लिए गौरव की बात है। तिवारी जी के योगदान को उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और पूरे देश की जनता कभी भुला नहीं पाएगी। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में तिवारी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया। किच्छा के विधायक एवं कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ ने कहा कि तिवारी जी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोगों को समान दृष्टि से देखते हुए काम करते थे। उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों के तहत कोई ऐसी दीवार या नीव नहीं है जहां स्वर्गीय तिवारी जी का नाम ना हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि स्वर्गीय तिवारी जी ने उत्तराखंड राज्य के विकास में अहम योगदान दिया। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। तिवारी जी की कल्पना के अनुरूप आज की सरकार राज्य में विकास को अनवरत जारी रखे हुए है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि तिवारी जी के विकास मॉडल को आगे बढ़ाने की जरूरत है। तिवारी जी की सोच हमेशा राष्ट्रभक्ति वाली रही। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि पहाड़ों पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना हो चाहे राज्य के किसानों के समुचित विकास हेतु मंडी की स्थापना हो ऐसे कई सारे कार्य विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी द्वारा किए गए, जिनको लोग आज भी याद करते हैं। महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी जी का पूरा जीवन गरीबों और असहायों की सेवा में समर्पित रहा। इसीलिए आज श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प ले रही है।

श्रद्धांजलि सभा में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, पूर्व सांसद एवं उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह पाल, आप नेता समित टिक्कू, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. जीत राम, संतीश नैनवाल, हरीश मेहता, मलय बिष्ट, शोभा बिष्ट, विमल सांगुरी, नंदन दुर्गापाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, हेम पांडे, कुंदन बिष्ट, भोला भट्ट, हेमंत बगड़वाल, महेश शर्मा, खजान पांडे ललित जोशी, सुहेल सिद्दीकी, सुरेंद्र राणा जी, मनोज जोशी, अमित रावत, मीमांसा आर्य, विक्की कोटल्या, प्रदीप नेगी, गणेश आर्य, बबलू बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, हेमन्त पाठक, आशीष कुडाई, सौरभ कुमार उपसचिव छात्र संघ, सुजल सचिन, तारा नेगी, हेमंत पाठक  बहादुर बिष्ट, राजेंद्र दुर्गापाल, पप्पू कोटिया, सुशील डूंगराकोटी, सतनाम सिंह, मोहम्मद शोएब, इशरत अली, पार्षद हेमंत कुमार मोना, तौफीक अहमद, विनोद दानी, विनोद कुमार, शंकर कोहली, हरीश लाल वैद्य, गिरीश पांडे गिरीश पांडे, शशि वर्मा, निर्मला जोशी, कमला सनवाल, मीनाक्षी नयाल, पुष्पा मेहता, शांति कोरंगा गीता बहुगुणा, कमला तिवारी, अशोक जोशी, अरबाज खान, अल्का आर्य, दिलशाद अली, अरशद, आनंद दरमवाल, किशन राम, संजय बिष्ट, प्रदीप कुमार, व्यापारी नेता हुकम सिंह कुंवर, कांग्रेस नेता खजान पांडे, पुष्कर जैन, उमेश तिवारी विश्वास, सावित्री भट्ट, संध्या डालाकोटी, महेश शर्मा, हरीश पनेरु, सलीम अख्तर, बिमला सांगुड़ी, हरेंद्र क्वीरा, मीमांसा आर्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तारा दत्त पांडे, यूकेडी नेता सुशील उनियाल, भुवन जोशी, नीरज तिवारी, जगदीश चंद्र जोशी, मुकेश पंत, राजेंद्र बिष्ट, कमल जोशी, मोहन पाल, आरएस कालाकोटी, संजय बल्यूटिया, मुकुल बल्यूटिया, जगदीश बल्यूटिया, महेशानंद, गिरीश जोशी, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, भुवन तिवारी, संजय बोरा, नवीन पेंट कैलाश भट्ट, डॉ प्रविंद्र कुमार रौतेला, कैलाश भगत, मणि पुष्पक जोशी, रश्मि लमगड़िया, सुभाष मोंगा, किरन डालाकोटी, हरीश पांडे, मोहन बोरा, गोपाल नेगी, समीर आर्य, प्रेम सिंह, ललित जोशी, भोला दत्त भट्ट, हेमंत साहू, सुरेश जोशी, हरीश मेहता, हेमंत साहू, गणेश भंडारी, हरीश रावत, दिनेश आर्य, बहादुर सिंह बिष्ट, पुष्पा नेगी, राजेंद्र खनवाल, नवीन वर्मा, हृदयेश कुमार, जितेंद्र मेहता, रितु डालाकोटी, सुशील भट्ट, कमल जोशी, गोविंद बगडवाल, सुहेल सिद्दीकी, तारा नेगी, शशि वर्मा, पुष्पा नेगी, शोभा बिष्ट, दलजीत सिंह दल्ली, वीरेंद्र चड्ढा आदि ने शिरकत की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: Congressmen celebrated the birth and death anniversary of Pandit Narayan Dutt Tiwari ji by paying tribute at Swaraj Ashram Haldwani news Uttrakhand news

More Stories

उत्तराखण्ड

अनियंत्रित वाहन के काली नदी में गिरने से महिला की मौत के साथ खाद्य निरीक्षक समेत दो लोग हुए लापता 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता  पिथौरागढ़। जनपद के धारचूला में पिकअप काली नदी में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि खाद्य निरीक्षक समेत दो लोग लापता हो गए है। घटना कल देर रात की बताई जा रही है।   जानकारी के अनुसार पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल पिकअप वाहन से […]

Read More
उत्तराखण्ड

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस-प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन हुआ अलर्ट  

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता  रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले में स्थित पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब पुलिस-प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन अलर्ट हो गया है। ये धमकी किसने भेजी गई है, इसकी जांच की जा रही है। बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली और यूपी के कई स्कूलों […]

Read More
उत्तराखण्ड

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर किया घायल 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता  हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों पर आरोपियों ने चाकू से हमला बोल दिया।हमले में सभी घायल हो गए। जबकि एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। प्राप्त जानकारी के […]

Read More