खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि के साथ ही अब शहर में लगातार कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। इसी दिशा में प्रशासन ने अब 09 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। इन इलाकों में आवाजाही पूरी तरह से बंद रहने के साथ ही प्रशासन ने कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में बीते दिन 4818 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि नैनीताल में 682 नए मामले मिले हैं।