खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया में आई खबरों में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग कर उनके सिर मुड़वा दिए गए हैं। परिवर्तनकामी छात्र संगठन इसकी कठोर शब्दों में भर्त्सना करता है।
पिछले कई दिनों से एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को गंजा का लाइन में घुमाया जा रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन छात्रों को आगे कर कहता है की कॉलेज में कोई रैगिंग नहीं हुई है और इस घटना की जांच ‘एंटी रैगिंग कमेटी’ और ‘अनुशासन समिति’ को सौंप दी है। जबकि सच्चाई तो यह है कि दूर-दराज इलाकों से मेडिकल की पढ़ाई पढ़ने आए छात्र कालेज-प्रशासन के डर एवं पढ़ाई की जगह किसी विवाद में नहीं पढ़ने की वजह से छात्र कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस तरह के मामलों को रोके। मेडिकल कॉलेज में पहले भी रैगिंग के कई मामले सामने आए हैं उन पर भी लीपापोती की गई। पछास पीड़ित छात्रों के साथ खड़ा है, और मांग करता है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों पर कार्यवाही करते हुए रैगिंग की कार्रवाइयों में सख्त पाबंदियां लगाते हुए जूनियर-सीनियर छात्रों के बीच स्वस्थ और भाईचारे का माहौल बनाया जाए।