हरिद्वार। हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के रेलवे स्टेशन पर पुलिस की वर्दी में रौब गालिब करना देहरादून के 28 वर्षीय युवक को भारी पड़ गया। यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी की टीम ने फर्जी पुलिस कर्मी को दबोच लिया। आरोपी ने उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल की वर्दी धारण कर रखी थी। तलाशी में आरोपी के पास से चोरी के तीन फोन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक जीआरपी सरिता डोभाल और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे स्वप्निल मुयाल के दिशा निर्देश पर लक्सर जीआरपी थाना इंचार्ज संजय शर्मा को फर्जी पुलिस कर्मी की सूचना मिली थी। जिसके बाद रुड़की रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी प्रभारी प्रीति कर्णवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अधिकारियों से मिले इनपुट को फॉलो कर टीम फर्जी पुलिस कर्मी की तलाश में जुटी थी। शनिवार को दोपहर के वक्त कुछ यात्री जीआरपी चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस कर्मियों को बताया कि एक कांस्टेबल उन्हें परेशान कर रहा है और दबाव बनाकर अवैध वसूली की फिराक में है।जिसके बाद चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची और जरीफ पुत्र रशीद अहमद, निवासी लेन नंबर 4 टर्नर रोड थाना क्लेमनटाउन देहरादून को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी आजीविका चलाने के लिए वर्दी का गलत इस्तेमाल करता था। काफी समय पहले वह पीआरडी की वर्दी पहन कर और अब करीब ढाई साल से पुलिस की वर्दी पहनकर आसपास के इलाके के अलावा ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से वसूली करने लगा।
इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में एएसआई गिरीश चंद्र उनियाल, कांस्टेबल जाहुल हसन मिर्जा, सन्नी कुमार, प्रदीप कुमार, जयपाल सैनी, वीरेंद्र कुमार, कीर्तन सिंह और दीपक शामिल रहे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई। धामी कैबिनेट की बैठक में कई विभागों के प्रस्तावों पर गहन चर्चा के बाद बड़े और महवपूर्ण फैसले लिए गए। ऊर्जा और आवास विभाग के मामले विद्युत उपभोक्ताओ के लिए […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। देहरादून में ढाई दिन की बच्ची का दून अस्पताल में देह दान किया गया। हृदय गति रुकने से बच्ची का निधन हो गया था। महज ढाई दिन की बच्ची के देह दान किए जाने का यह देश का पहला मामला बता रहे हैं। […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रुद्रपुर। एक महिला के साथ ट्रेडिंग के नाम पर 3.51 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। सोमवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नियर सम्राट ढाबा काशीपुर रोड निवासी अनुराध साह ने […]