हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया। जन शिकायतों में अधिकांश शिकायतें, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद व अतिक्रमण, सडक आदि से सम्बन्धित आई। कैंप कार्यालय में जनसुनवाई में आम जनमास की मुख्यतयाः भूमि विवाद, सडक, अतिक्रमण, राशन कार्ड, ब्याज पर धनराशि देने आदि की समस्याओं का आयुक्त ने मौके पर समाधान किया गया। काफी समय से लम्बित भूमि विवाद की समस्याओं का समाधान होने व धनराशि वापस मिलने पर लोगों द्वारा आयुक्त का आभार व्यक्त किया।
जनसुनवाई में कुछ समस्यायें धनराशि को ब्याज में देने के सम्बन्ध में आई। आयुक्त ने कहा कि ब्याज में धनराशि देना और उसके पश्चात प्रताडित करना घोर अपराध है। उन्होंने कहा जो लोग ब्याज में पैसे देने का कृत्य करते है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा जिन लोगों के पास साहूकार का लाईसेंस है उनको छोडकर अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार के व्यापार में लिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी। विकास खण्ड रामगढ ग्राम हवेली पम्पिंग योजना में जल संस्थान द्वारा जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है। ग्राम वासियों ने कहा कि योजना में कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है और दो माह से कार्य नही हुआ है। जिस पर आयुक्त ने जल संस्थान के मुख्य अधिकारियों को प्रत्येक सोमवार को कार्यालय में तलब कर सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट फोटग्राफ के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा जो ठेकेदार कार्य नही कर रहे है उन्हें तुरन्त हटाया जाए। उन्होने कहा भीमताल, रामगढ व बेतालघाट ब्लाक में जेजेएम के कार्यो में प्रगति धीमी है, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि जहां कार्य में ढिलाई बरती जा रही है वहा पर कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवाई में नवल गुप्ता निवासी हल्द्वानी ने मकान खरीदने के एवज में विनेश कुमार को एडवांस मे 1लाख 21 हजार की टोकन मनी दी थी। विनेश कुमार द्वारा मकान भी नही दिया गया और ना ही धनराशि नवल गुप्ता को वापस दी गई। आयुक्त ने दोनो को कार्यालय में तलब कर नवल गुप्ता को 1 लाख 21 हजार की धनराशि चैक के माध्यम से वापस दिलाई। जिस पर नवल गुप्ता ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया। जनसुनवाई में दिनेश सिंह रावत कोश्याकुटौली कहा कि उनके ग्राम में पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण लगभग 30 परिवार पेयजल की समस्या से ग्रसित है। उन्होंने पेयजल लाईन को ठीक कराने का अनुरोध किया। जिस आयुक्त ने जलसंस्थान को शीध पेयजल लाईन सुचारू करने निर्देश दिये। इसके साथ ही जनसुनवाई में बृजेश सिंह बिष्ट बडी मुखानी ने बताया कि भवाली रोड जाखिया में उनकी भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर दिया है। उन्होंने भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया, शोभा भटट निवासी शीशमहल ने राशनकार्ड बनाने का अनुरोध किया, कमला देवी निवासी हल्दूचौड ने पैत्रिक भूमि में नाम दर्ज कराने का अनुरोध किया, अनीशा बेगम निवासी सितारगंज ने खाते में दर्ज हिस्से की भूमि दिलाने का अनुरोध किया, जेके पुरम निवासियों ने मण्डी समिति द्वारा बनाई गई सडक गुणवत्ता युक्त न बनाने पर सडक ठीक कराने का अनुरोध किया। आयुक्त द्वारा जन सुनवाई में अधिकांश शिकायतों का विभागीय अधिकारियों व शिकायतकर्ता के साथ वार्ता कर निस्तारण किया।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रानीखेत। स्वर्गीय जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के गृह विज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार (आज) निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका शीर्षक “मोटे अनाज व उनके पोषकमान” था। जिसमें बीए पंचम सत्रार्ध की तृप्ति अग्रवाल को प्रथम स्थान, बीए प्रथम […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता बागेश्वर। कपकोट के विधायक के नाम पर वसूली के आरोप वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के वायरल वीडियो की प्रारंभिक जांच के बाद सीडीपीओ समेत चार कर्मचारियों को जिला मुख्यालय में अटैच करते हुए विभागीय जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया में […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। जिला प्रशासन ने बेटियों की सुरक्षा के लिए कवायद शुरू कर दी है। स्कूल-कॉलेज में छात्राओं के आने-जाने के समय व अंधेरे में पुलिस गश्त, शोहदों के खिलाफ अभियान के बाद अब टेंपो चालकों के लिए एसओपी जारी की गई है। यह एसओपी छात्राओं के बताए […]