खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। नाबार्ड के सहयोग से आयोजित गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था द्वारा आजीविका उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 90 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं हेतु LED आधारित प्रकाश व्यवस्था प्रशिक्षण के उपरांत बैलपड़ाव में LED उत्पादन यूनिट प्रदर्शन ईकाई का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय मुख्य महाप्रबंधक विनोद बिष्ट द्वारा किया गया। जिसमें 60 महिलायें बैलपड़ाव, ब्लाक कोटाबाग व 30 महिलायें ब्लॉक हल्द्वानी की मिलकर कार्य करेंगी। मुख्य अतिथि द्वारा नये सोच के साथ शुरू की गयी समूहों द्वारा तैयार LED उत्पादों की सराहना की व बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिये तकनीकी क्षेत्र में उभरकर आगे आना एक सराहनीय कार्य है व महिलाओं के बाजारीकरण उपलब्ध कराने में नाबार्ड का पूर्णत: सहयोग रहेगा।
डीडीएम, नैनीताल नाबार्ड मुकेश बेलवाल द्वारा LED प्रशिक्षण के उपरांत नाबार्ड योजना के तहत सफल माडल प्रोजेक्ट की रूपरेखा बतायी गयी व संस्था के कार्यविधियों की सराहना की। LDM के.पी.आर्या द्वारा बताया गया की संस्था के LED प्रोजेक्ट की चर्चा व मार्कैटिंग उपलब्ध कराने पर मंथन कर रहें हैं जिस पर जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। साथ ही समूह द्वारा तैयार एलईडी उत्पादों की गुणवत्ता देख खरीददारी कर महिलाओं का मनोबल बढ़ाया। बड़ौदा बैंक RSETI के डायरेक्टर प्रदीप सिंह द्वारा LED सेंटर के संचालन हेतु नाबार्ड व संस्था का आभार व्यक्त किया। महाप्रबंधक नैनीताल डिस्ट्रिक को आपरेटिव बैंक संदीप भाटिया द्वारा सदैव बैकिंग योजना से महिलाओं को सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। अनुभाग अधिकारी, नैनीताल डिस्ट्रिक को आपरेटिव बैंक अमित द्वारा समूह के पचंसूत्रों व बैकिंग योजना की जानकारी समूह की महिलाओं को प्रदान की गयी। इस दौरान संस्था अध्यक्ष गीता सत्यवली ने मुख्य अतिथि के सहयोग व मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया व सभी अधिकारियों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया गया।