

खबर सच है संवाददाता






हल्द्वानी। एनयूजे-आई के होली मिलन कार्यक्रम में उस वक्त धूम मच गई जब भारी भीड़ के बीच कुमांऊ आयुक्त दीपक रावत और शहर विधायक सुमित हृदयेश ने मंच से जनता को कराया अपनी सुरीली आवाज का परिचय।

मौका था एनयूजे-आई के होली मिलन कार्यक्रम का। मुख्य अतिथि कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत के साथ ही स्थानीय विधायक सुमित ह्रदयेश, महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, नगर आयुक्त नगर निगम पंकज उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पीसीएस ऑफिसर आरडी पालीवाल, प्रधान संपादक अमृत विचार शम्भू दयाल बाजपेयी, पूर्व विधायक सितारगंज नारायण पाल उपस्थित थे। बहुत देर के इंतजार के बाद जब कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत द्वारा पहाड़ी गीत सुनाया गया तो उपस्थित जन झूमने पर मजबूर हो गए। वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि एनयूजे-आई का यह पहला मंच है जहां मै गीत गुनगुनाने को मजबूर हो गया। इस दौरान क्लासिकल होली गायन पर मोहन जोशी एवं राजकीय महाविद्यालय के डॉ गोविंद बोरा व ऑर्केस्ट्रा पर जगदीश कांडपाल की टीम द्वारा खूबसूरत प्रस्तुति के साथ ही वंदना शर्मा एवं टीम की महिला कलाकारो के अतिरिक्त किन्नर समाज की टीम लीडर कशिश द्वारा होली की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। साथ ही अतिथि कलाकार शंकर दत्त जोशी द्वारा कुमांऊ आयुक्त के जीवन पर कविता प्रस्तुत करने के साथ ही पर्वतीय एवं तराई से जुड़ी होली गायन किया गया। मंच का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार पाण्डे एवं नगर अध्यक्ष विशाल शर्मा द्वारा किया गया। एनयूजे-आई के प्रदेशाध्यक्ष संजय तलवार ने उपस्थित अतिथियों का आभार ब्यक्त कर कहा कि यह संगठन का पहला वृहद होली कार्यक्रम है जो प्रेस क्लब प्रांगण से बाहर हो रहा है। जिसके लिए एनयूजे-आई की समस्त टीम के साथ ही इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार पाण्डे का धन्यवाद, जिनके द्वारा यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक कराया गया।

इस दौरान एनयूजेआई के संरक्षक कैलाश जोशी, तारा चन्द्र गुर्रानी, के के गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, जिला अध्यक्ष डॉ नवीन जोशी, नगर अध्यक्ष विशाल शर्मा, आबकारी के संयुक्त आयुक्त के के काण्डपाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नीलाम्बर भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, पूर्व राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, समाज सेविका कनक चंद, जेजेएन न्यूज चैनल के संपादक विजय पाल, उधोगपति भूपेश अग्रवाल, अनुसूचित मोर्चा के दिनेश आर्य, संजीव कुंवर, यूकेडी के वरिष्ठ नेता भुवन जोशी, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रताप बिष्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष किशोर जोशी, ब्यापार मण्डल नेता हुकुम सिंह कुंवर, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट भुवन भाकुनी, वरिष्ठ चार्टर एकाउंटेंट सरोज आनंद जोशी, वेंडी स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी, अल्मोड़ा अर्बन बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक उमेश जोशी, डॉ संजय पडलिया, संजय बलुटिया, पूर्व प्रधान मुकुल बलुटिया, नामित पार्षद भुवन भट्ट, गोबिंद बगड़वाल, सौरभ भट्ट, पंकज जायसवाल, तारा ठाकुर, नवीन पन्त, ध्रुव रौतेला, योगेश परगाई, राजेन्द्र भाकुनी, एनयूजे-आई के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही कुमांऊ मण्डल के हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, सितारगंज, लालकुआं, हल्दूचौड़ इकाई सहित जिला एवं नगर के पदाधिकारी उपस्थित रहें।