खबर सच है संवाददाता
अल्मोड़ा। यहां डीनापानी क्षेत्र के मैचोड़ गांव में काम के दौरान अचानक ऊपरी हिस्से से भारी मलबा खिसकने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों का इलाज बेस अस्पताल अल्मोड़ा में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मजदूर सामान्य रूप से काम कर रहे थे कि अचानक मलबा नीचे गिरा। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने दो मजदूरों को गंभीर स्थिति में बाहर निकाला, लेकिन तीसरे मजदूर को मलबे के सबसे निचले हिस्से से निकालने में काफी समय लगा और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मामले की जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं।
वहीं स्थानीय लोग हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों के सख्त पालन की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।




