खबर सच है संवाददाता
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं यहां बारिश बर्फबारी आफत बनी हुई है। यहां द्वाराहाट से नौबाड़ा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार नागार्जुन के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रविवार देर शाम द्वाराहाट से चार अन्य लोगों को अपनी कार से नौबाड़ा जा रहे थे। नागार्जुन के पास कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया तो वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान कार स्वामी चौड़ा निवासी 26 वर्षीय गिरीश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घायलों में चौड़ा निवासी चंदन बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह, सिलंग निवासी प्रकाश सिंह पुत्र रणजीत भाकुनी, धमेड़ा निवासी दीपक रावत पुत्र नंदन सिंह और चौड़ा निवासी गोपाल बिष्ट पुत्र हर सिंह बिष्ट शामिल है। जिनका उपचार सीएचसी द्वाराहाट में चल रहा है।